|| जय श्रीराम ||
वर्णानामर्थसंघानां रसानां छन्दसामपि।
मङ्गलानां च कर्त्तारौ वन्दे वाणीविनायकौ||
वर्णानामर्थसंघानां रसानां छन्दसामपि।
मङ्गलानां च कर्त्तारौ वन्दे वाणीविनायकौ||
शान्तं शाश्वतमप्रमेयमनघं निर्वाणशान्तिप्रदं
ब्रह्माशम्भुफणीन्द्रसेव्यमनिशं वेदान्तवेद्यं विभुम्।
रामाख्यं जगदीश्वरं सुरगुरुं मायामनुष्यं हरिं
वन्देऽहं करुणाकरं रघुवरं भूपालचूडामणिम्॥1॥
ब्रह्माशम्भुफणीन्द्रसेव्यमनिशं वेदान्तवेद्यं विभुम्।
रामाख्यं जगदीश्वरं सुरगुरुं मायामनुष्यं हरिं
वन्देऽहं करुणाकरं रघुवरं भूपालचूडामणिम्॥1॥
भावार्थ:-शान्त, सनातन, अप्रमेय (प्रमाणों से परे), निष्पाप, मोक्षरूप परमशान्ति देने वाले, ब्रह्मा, शम्भु और शेषजी से निरंतर सेवित, वेदान्त के द्वारा जानने योग्य, सर्वव्यापक, देवताओं में सबसे बड़े, माया से मनुष्य रूप में दिखने वाले, समस्त पापों को हरने वाले, करुणा की खान, रघुकुल में श्रेष्ठ तथा राजाओं के शिरोमणि राम कहलाने वाले जगदीश्वर की मैं वंदना करता हूँ॥1॥
Meaning: - Shanta, Sanatana, Irrepressible (beyond proofs), sinless, salvation-giving peace, serving continuously from Brahma, Shambhu and Sheshaji, knowable by Vedanta, omnipresent, the greatest of gods, appearing in human form from Maya , Who defeats all sins, mine of compassion, I praise the Jagadishwar, who is exalted in Raghukul and is called Shiromani Ram of kings.
पतित पावन सीताराम अर्थात पापियों को भी पवित्र करने वाली कथा है भगवान् राम की रामायण जिसमे मर्यादा पुरषोत्तम राम और उनकी पत्नी जनक पुत्री जानकी अर्थात सीता जी ने संसार को धर्म के मार्ग पर चलते हुए जीवन जीना सिखाया है |
The story of the Purifier Sitaram, that purifies even sinners, is the Ramayana of Lord Rama, in which Maryada Purushottam Ram and his wife Janaka's daughter Janaki means Sita Ji have taught the world to live on the path of religion.
राम दुनिया का एक मात्र नाम जिसे सुनते ही मन को मिलता है विश्राम | यह नाम मात्र एक शब्द नहीं बल्कि येह अपने आप मैं एक मंत्र है जिसका जाप सदाशिव भोले शंकर सहित ब्रह्माण्ड के सभी सत्संगी साधुओं, देवी -देवताओं , नर -नारी यहाँ तक की पशु-पक्षियों ने भी किया है | राम का अर्थ है प्रकाश या तेज़ (भीतर का प्रकाश) | 'रा ' का अर्थ आभा या कान्ति है और 'म' का अर्थ है मैं या स्वयं | 'ॐ ' का अर्थ बहना या विस्तार होना है | ओंकार ध्वनि के १०० से अधिक अर्थ हैं | 'ॐ राम' का अर्थ है खुद के तेज का विस्तार |'ॐ राम" परस्पर जुड़ते हैं तो अपने आपमें आध्यात्मिकता की ऊचाइयों और भक्ति की गहराईयों को छूने में सक्षम हैं | इसलिए भगवान शिव के लिए राम पूज्यनीय थे और भगवान् राम के लिए महादेव भोले शंकर |
Ram is the only name of the world that the mind gets rest on hearing. This name is not just a word but it is a mantra in its own right, which is chanted by Sadashiv Bhole Shankar, all the satsangi sadhus, goddesses, gods and goddesses and even birds and animals. Rama means light or fast (inner light). 'Ra' means Aura or Kanti and 'M' means I or myself. 'ॐ' means to flow or expand. Omkar sound has more than 100 meanings. 'ॐ Rama' means the expansion of one's own glory. "ॐ Rama" is able to touch the heights of spirituality and the depths of devotion in themselves. So Rama was revered for Lord Shiva and Mahadev for Lord Rama. Bhole Shankar
राम कथा में दर्शाया गया है की कैसे एक साधारण मनुष्य भी मर्यादा का पालन करते हुए देवताओं के समान पूजनीय हो जाता है | भगवान् राम ने अनेक कष्टों का दृढ़तापूर्वक सामना करते हुए हम साधारण लोगो को असाधारण उदाहरण दिए ताकि हम भी उनकी भांति अपने दुखो का सामना करते हुए और मुस्कुराते हुए इस भवसागर को पार पा सके |
Ram Katha depicts how an ordinary person also worships dignity and becomes revered like the gods. Lord Rama faced many sufferings strongly and gave extraordinary examples to ordinary people so that we, like him, could overcome this bhavasagar while facing our sufferings and smiling.
Ram Katha was written and said and heard by many Mahatmas in many ways. What is it that in this story, people continue to listen to this story going on from Yugo even today, why is it that the story of Shri Ram is the most popular among many Hindu deities. May it not be the reason that even today, we see ourselves associated with the story of Shri Ram ji, because he, despite being God, lived life in dignity in spite of many sorrows like ordinary humans.
राम नाम शांति ही नहीं शक्ति का भी प्रतीक है क्यूंकि यह नाम पत्थरो को भी पानी मैं तैरा देता है | वीर हनुमान इन्हीं का नाम ले के ही समुन्द्र लाँघ गए | जिनके चरण छूते ही एक पत्थर देवी अहिल्या बन स्वर्ग चली गयी , जिनके वन मैं जाते ही दशरथ जी के प्राण ही छूट गए और भी कई उदाहरण हैं जो राम नाम की महिमा का बखान करते है| इसी से जुडी एक रोचक कथा का वर्णन करते हुए हर्ष होता है :-
The name Ram is not only a symbol of peace but also of power because this name also swims in stones in water. Veer Hanuman went to the sea after taking his name only. On touching whose feet, a stone became Goddess Ahilya and went to heaven, as soon as I went to the forest, I lost the life of Dasharatha ji and there are many examples which speak of the glory of Rama's name. It is delightful to describe an interesting story related to this: -
एक गुरु युवा बालकों के एक समूह को विष्णु सहस्त्रनाम सिखा रहे थे। गुरु ने श्लोक दोहराया:
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ॥
फिर उन्होंने लड़कों से कहा, अगर तुम तीन बार राम नाम का जाप करते हो तो यह सम्पूर्ण विष्णु सहस्त्रनाम या १००० बार ईश्वर के नाम का जाप करने के बराबर है।
उनमें से एक लड़का अध्यापक से सहमत नहीं था। उसने शिक्षक से प्रशन किया, गुरूजी! ३ बार = १००० बार कैसे हो सकता है? मुझे इसका तर्क समझ में नहीं आया। ३ नाम = १००० नाम कैसे?
A guru was teaching Vishnu Sahasranama to a group of young boys. The Guru repeated the verse:
Shri Ram Ram Rameti Ramay Ramay Manorama.
Sahasranama Tattulya Ramnam Varanane॥
Then he told the boys, if you chant the name of Rama thrice, it is equivalent to chanting the complete Vishnu Sahastranam or the name of God 1000 times. One of the boys did not agree with the teacher. He questioned the teacher, Master! How can 3 times = 1000 times? I do not understand the logic of this. 3 names = 1000 names how?
A guru was teaching Vishnu Sahasranama to a group of young boys. The Guru repeated the verse:
Shri Ram Ram Rameti Ramay Ramay Manorama.
Sahasranama Tattulya Ramnam Varanane॥
Then he told the boys, if you chant the name of Rama thrice, it is equivalent to chanting the complete Vishnu Sahastranam or the name of God 1000 times. One of the boys did not agree with the teacher. He questioned the teacher, Master! How can 3 times = 1000 times? I do not understand the logic of this. 3 names = 1000 names how?
ज्ञानी तथा निपुण गुरु, जो भगवान राम के एक महान भक्त थे, ने अति सरलता से समझाया, भगवान शिव कहतें हैं कि भगवान राम का नाम सभी शब्दों से अधिक मधुर है और इस नाम का जाप, सम्पूर्ण विष्णु सहस्त्रनाम या विष्णु के १००० नामों के जाप के समतुल्य है।
The learned and accomplished guru, who was a great devotee of Lord Rama, explained very simply, Lord Shiva says that Lord Rama's name is more melodious than all words and the chanting of this name, the complete Vishnu Sahastranama or 1000 names of Vishnu. Is equivalent to chanting.
The learned and accomplished guru, who was a great devotee of Lord Rama, explained very simply, Lord Shiva says that Lord Rama's name is more melodious than all words and the chanting of this name, the complete Vishnu Sahastranama or 1000 names of Vishnu. Is equivalent to chanting.
इस बात की पुष्टि करने के लिए कि ३ बार राम नाम का जाप = १००० बार या सम्पूर्ण विष्णु सहस्त्रनाम के जाप के बराबर है, यहाँ एक दिलचस्प संख्यात्मक गणना है-
राम के नाम में संस्कृत के दो अक्षर हैं- र एवं म
To confirm that 3 times the name of Rama is equal to 1000 times or the entire Vishnu Sahasranama recitation, here is an interesting numerical calculation- Ram has two Sanskrit letters in his name - R and M
To confirm that 3 times the name of Rama is equal to 1000 times or the entire Vishnu Sahasranama recitation, here is an interesting numerical calculation- Ram has two Sanskrit letters in his name - R and M
र (संस्कृत का द्वितीय व्यंजन : य, र, ल, व, स, श)
म (संस्कृत का पाँचवा व्यंजन : प, फ, ब, भ, म)
र और म के स्थान पर २ तथा ५ रखने से राम = २* ५= १०
अतः तीन बार राम राम राम बोलना = २ * ५* २* ५* २* ५ = १० * १० * १० = १०००
इस प्रकार ३ बार राम नाम का जाप १००० बार के बराबर है।
R (Second consonant of Sanskrit: Y, R, L, V, S, SH) M (fifth Sanskrit consonant: p, f, b, b, m) By placing 2 and 5 in place of R and M, Ram = 2 * 5 = 10 So three times Ram Ram Ram speak = 2 * 5 * 2 * 5 * 2 * 5 = 10 * 10 * 10 = 1000 Thus chanting of Ram Naam 3 times is equal to 1000 times
R (Second consonant of Sanskrit: Y, R, L, V, S, SH) M (fifth Sanskrit consonant: p, f, b, b, m) By placing 2 and 5 in place of R and M, Ram = 2 * 5 = 10 So three times Ram Ram Ram speak = 2 * 5 * 2 * 5 * 2 * 5 = 10 * 10 * 10 = 1000 Thus chanting of Ram Naam 3 times is equal to 1000 times
The child was pleased with this answer and started learning Vishnushastranama with full concentration and devotion.
राम जी सदियों से भारतवर्ष तथा हिन्दुओं के आदर्श नायक रहें हैं और सदा रहेंगे| पिछले कुछ समय से लोग नए नए प्रेरक वक्ता तथा प्रेरक कथा कहानियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं जबकि भगवान् राम जैसा प्रेरक तो किसी से भी अछुता नहीं | जीवन के हर पहलु को भगवान् राम ने आदर्श रूप में खुद जिया तथा हम लोगो के लिए उत्कृष्ट उदहारण बने | जीवन के उतार चढ़ाव को निष्काम भाव से जीना प्रभु राम से अच्छा कौन सीखा सकता है | कभी सुख में बहुत खुश नहीं होना चाहिए ना ही दुःख के समय खुद का संयम खोना चाहिए ऐसा जीवन जी भगवान राम ने हम लोगो के लिए आदर्श स्थापित किये | राजा बनते बनते एक राजकुमार को वनवासी बना दिया गया किन्तु भगवान् राम बोले मुझे तो तीनो लोको का राजा बना दिया मेरे माता पिता ने , भाई भरत के प्रेम को सर्वोपरि मानते हुए भगवान् राम ने राज्य स्वीकार तो किया किन्तु कहा की पिता का वचन झूठा ना हो इसलिए राजकाज तुम ही देखो और खुद १२ वर्ष तक वन में कंद मूल खाते रहे , पत्नी का हरण हुआ फिर भी संयम ना खोया पहले सुग्रीव से मित्रता निभाते हुए उसे उसकी पत्नी दिलवाई फिर अपनी मदद करने की याद दिलाई, समुद्र को एक बाण से सूखा सकते थे किन्तु तीन दिन तक उसे पूजा पाठ से मनाते रहे , खुद नंगे पैर थे पर विभीषण को लंका का राजा क्षण भर में बना दिया , मेघनाद जिसने उन्हे नागपाश में बांधा तथा लक्ष्मण को मूर्छित किया उसके शव को सम्मान के साथ लंका भिजवा दिया, महाकपटी रावण को मारा पर मृत्युशैया पर बैठे रावण का निरादर नहीं किया अंतिम समय भी लक्षमण जी को रावण का मान रखने के लिए उसके पास राजनीती सीखने भेज दिया विकट परिस्थितियों में भी अपना संयम ना खोकर ही राम जी मर्यादापुर्षोत्तम कहलाये |
Ram Ji has been the ideal hero of India and Hindus for centuries and will always be. People have been getting attracted to new inspirational speakers and inspiring stories from the past few times, whereas motivators like Lord Ram are not untouched by anyone. Lord Ram himself lived every aspect of life in the ideal form and we became excellent examples for people.Who can teach life to the ups and downs of life better than Lord Rama? One should never be very happy in happiness, nor should we lose our self-control in times of grief, Lord Ram set such a life for us.On becoming a king, a prince was made a forest dweller, but Lord Ram said that he has made me the king of all the three locos. My parents, considering the love of brother Bharat as paramount, Lord Ram accepted the kingdom but said that the father's word is not false So you look at the kingdom and keep eating tuber root in the forest for 12 years itself, wife is not lost, yet lost control, first befriended Sugriva and reminded him to help his wife, and then help her,You could dry the sea with an arrow, but for three days kept him from worshiping him, he himself was barefoot, but made Vibhishana the king of Lanka in a moment, Meghnad who tied him in Nagpash and made Lakshman to honor his dead body. Sent Lankan with, Mahakapati killed Ravan but did not disrespect Ravana sitting on the mortuary, even at the last time, Laxman ji was sent to him to learn politics by keeping him in the form of Ravana, in spite of not losing his restraint even under difficult circumstances, Ram ji was called Maryadapurshottam.
Link: https://youtu.be/6KejDHNefiM
भगवान् राम ने यह धर्मयुद्ध केवल अपनीं पत्नी के लिए नहीं बल्कि संसार की सभी नारियों के सम्मान के लिए लड़ा ताकि रावण का उदाहरण देकर दुष्टों को अपने पापों के लिए सचेत किया जा सके |
Lord Rama fought this crusade not only for his wife but for the honor of all the women of the world so that by giving the example of Ravana, the wicked could be warned of their sins.
Jai Shri ram
जवाब देंहटाएंjai Siya Ram
हटाएंJai Sri Ramji ki jai.
जवाब देंहटाएंjai Siya Ram
हटाएंBhagwaan Ram aap par kripa karein
जवाब देंहटाएंJai Shree Ram
जवाब देंहटाएं